हज़रत इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर हुई महफि़ल | #NayaSaberaNetwork

हज़रत इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर हुई महफि़ल | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
हज़रत इमाम हुसैन के जन्मदिवस पर हुई महफि़ल
शहर के 6 लोगों को किया गया सम्मानित
जौनपुर। हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन के मौके पर जश्न-ए-चिरागा व महफि़ल कल्लू मरहूम के इमाम बारगाह में हुई। कार्यक्रम की शुरु आत सै.जावेद रिज़वी ने तिलावत-ए-क़लाम पाक से किया। इसके बाद मौलाना सै.आबिद रज़ा ने इमाम की जि़न्दगी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इमाम हुसैन की शख्सियत आज पूरी दुनिया जानती है । इमाम हुसैन ने अपनी कुर्बानी कर्बला में पेश कर इस्लाम को बचाने का काम किया वो आज भी लोगांे के लिए एक रोशनी का काम कर रही है। मौलाना महफुजूल हसन खान ने कहा कि ये दर वो दर है जहा पे लोगांे की मुरादे पूरी होती हैं कोई खाली हाथ नही जाता। अंजुमन के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने हर संभव मदद का ऐलान किया। तकरीर के बाद शहर के तमाम शायरों ने अपना कसीदा पेश किया जिसमें राहिब जौनपुरी, अली अब्बास नजफ़, सलमान बिजनोरी,सादिक जलालपुरी, आदि लोग रहे। निज़ामत मेहंदी रज़ा एडवोकेट ने किया। महफि़ल के कनवीनर शौक़त अली मुन्ना अकेला ने  लोगों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर शहर के 6 व्यक्तियों मौलाना महफ़ूज़ुल हसन खान प्रिंसिपल जामिया इमानिया नासिरया कॉलेज, समीर खान, सै.हसनैन कमर दीपू, मेहंदी रज़ा एडवोकेट, तहसीन शाहिद,शायर शोला जौनपुरी को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर हसीन अहमद बाबू, शोएब ज़ैद, अंजुमन सईद, मो जुहैब ,सुहैब तनवीर जाफरी ,अल्ताफ मौलाई अहमद ,लविश पठान, सय्यद अज़ादार हुसैन, शहादत हुसैन पप्पू  आदि लोगो ने उक्त अवसर  के पर प्रोग्राम को सफल बनाने में  अहम भूमिका निभाई ।कंवीनर शौक़त अली मुन्ना (अकेला) एवं तहसीन अब्बास शाहिद  ने आये हुए लोगो का आभार प्रकट किया।

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments