नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोढि़या गांव स्थित फ़ार्म हाउस में बने तालाब में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। परिजनों को आशंका है कि उसी हत्या कर शव फंेका गया है। जानकारी के अनुसार प्रिन्स सोनी (21) पुत्र स्व.दिलीप सोनी अपने निनहाल पट्टीनरेन्द्रपुर में रहता था। परिजनों का कहना है कि प्रिंस शाम चार बजे लगभग घर पर पहुंचा और बिना खाना खाए फार्म हाउस पर पार्टी में चला गया। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार वाले उसे खोजने लगे,बार बार उसके मोबाइल पर फोन करने के उपरांत जब फोन रिसीव नहीं हुआ तब परिवार वाले चिंतित हो उठे। परिजन रात भर खोजते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह लगभग 10 बजे फार्म हाउस पर काम करने वाला मजदूर राम आसरे वहां पहुंचा तो देखा कि किसी युवक का कपड़ा तालाब के किनारे पड़ा था और मोबाइल बज रहा था।फोन रिसीव करके उसने घटना की सूचना दी।सूचना मिलते हीं परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को तालाब से बाहर निकालकर स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गये जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक के मौत की सूचना मिलते हीं परिवार में कोहराम मच गया तथा मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
from NayaSabera.com
0 Comments