एडवांसेज इन हेल्थ केयर पर सेमिनार का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork

एडवांसेज इन हेल्थ केयर पर सेमिनार का हुआ आयोजन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के लाइन बाजार स्थित आईएमए भवन में आईएमए व एपेक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान चिकित्सकों के लिए एडवांसेज इन हेल्थ केयर विषय पर सेमिनार का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ एपेक्स के निदेशक हड्डी जोड़ एवं स्पाइन सर्जन डा. स्वरूप पटेल, निदेशिका रेडिएशन ओंकोलॉजिस्ट डा. अंकिता पटेल, वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डा. पीके केशरी, गेस्ट्रोइंटरोलॉजिस्ट डा. रविकान्त ठाकुर, न्यूरोलॉजिस्ट डा. विवेक त्रिपाठी, कार्डियक सर्जन डा. अमित श्रीवास्तव, आईएमए अध्यक्ष डा. एनके सिंह व सचिव डा. एए जाफरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस मौके पर स्पाइन सर्जन डा. स्वरूप पटेल ने कमर दर्द के कारणों एवं उपचार के बारे में बताया तो रेडिएशन ओंकोलॉजिस्ट डा. अंकिता पटेल ने संयुक्त अथवा केवल रेडिएशन, कीमो, टार्गेटेड, इम्यूनो, हार्मोनल थेरेपी एवं सर्जरी द्वारा कैंसर के इलाज की जानकारी दिया। साथ ही विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने यूरेथ्रा संरचना के प्रबन्धन, जीआईटी डिसऑर्डर एवं लीवर में न्यूट्रिशनल प्रबन्धन, आधुनिक कार्डियक केयर विषयों पर जानकारी दी। न्यूरोलॉजिस्ट डा. विवेक त्रिपाठी ने न्यूरो के विशिष्ट एवं रोचक केसों का प्रस्तुतीकरण किया। अन्त में डा. जाफरी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। सेमिनार की अध्यक्षता एपेक्स के चेयरमैन डा. एसके सिंह एवं संयोजन/संचालन महाप्रबन्धक अमित रंजन, प्रबन्धक अन्जेश एवं एरिया प्रतिनिधि ब्रिकेश ने संयुक्त रूप से किया।

*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad


Ad : डोभी जौनपुर के भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष एवं पतरही व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार दीक्षित की तरफ से समस्त जनपदवासियों एवं बाजारवासियोंको होलिका दहन एवं होली और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments