नया सबेरा नेटवर्क
वसई: आंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, श्री नरसिंह के दुबे चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रोहिणी डोके, पुलिस उप-निरीक्षक, वसई जिला पालघर, हेड कांस्टेबल माधुरी खवले, अलिबाग होमिओपॅथी कॉलेज से डॉ.आरती गंभीर उपस्थित थें। सभी महिला अध्यापक, महिला अध्यापकेतर कर्मचारी, महिला कनिष्ठ कर्मचारियों को तुलसी के पौधा देकर सम्मानित किया गया। स्त्रीरोग व प्रसूतीतंत्र विभाग प्रमुख एवं संस्था की विश्वस्त प्रोफेसर डॉक्टर ऋजुता दुबे मॅडम ने महिलाओ के उपर स्वरचित काव्य रचना प्रस्तुत की। अनेक विद्यार्थीयों ने भी महिलाओ के उपर कविताएं प्रस्तूत की,और नृत्य व नृत्य नाटिका द्वारा सभी महिलाओ का सम्मान किया। जागतिक महिला दिन 2021 की थीम "choose the challenge" के नुसार "Accept the challenge" इस विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,अंतिम निर्णय में प्रथम, व्दितीय, तृतीय क्रमांक के विजेताओ के नाम घोषित किए गये। प्रथम क्रमांक- रूतुजा कानडे प्रथम वर्ष बी.एम.एस.
द्वितीय क्रमांक - योगिता यादव द्रितिय वर्ष बी ए. एम. एस. तृतीय क्रमांक - दीपाली चव्हाण तृतीय वर्ष बी. ए. एम. एस.। इस कार्यक्रम में स्त्रीरोग प्रसूती तंत्र विभाग प्रमुख और ट्रस्टी प्रो.डॉ. ऋजुता दुबे, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.डॉ.हेमलता शेंडे, अध्यापक,कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित थे।कार्यक्रम का सूत्रसंचालन राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक अनुराग द्विवेदी एवं राहील शेख ने किया।
from NayaSabera.com
0 Comments