सरकारी मानक के अनुरूप ही खाद्य सामग्रियों की बिक्री करें विक्रेताः डा. बीपी | #NayaSaberaNetwork

सरकारी मानक के अनुरूप ही खाद्य सामग्रियों की बिक्री करें विक्रेताः डा. बीपी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लगाया इट राइट जागरूकता शिविर
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के खाद्य सामग्रियों के विक्रेतागण सरकारी मानक के अनुरूप ही खाद्य सामग्रियों का वितरण करें जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत प्रभाव न पड़े। उक्त बातें जिला अभिहित अधिकारी डा. बीपी मिश्रा ने स्थानीय नगर के मध्य में स्थित श्री महाकाली जी मन्दिर प्रांगण में जिला खाद्य एवं औषधि सुरक्षा प्रशासन द्वारा आयोजित इट राइट जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अधिकतर देखने में आता है कि अधिकांश मझले एवं छोटे व्यापारी खाद्य सामग्रियों को न्यूज पेपर, रंगीन कागज सहित अन्य चीजों में देते हैं जो स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जितने भी रंग एवं केमिकल तथा एल्यूमिनियम वर्क खाद्य सामग्रियों विशेषतः मिठाइयों में प्रयोग किए जाते हैं, यह बहुत ही घातक होते हैं। इनसे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी फैलने का खतरा बहुत ही बढ़ जाता है। खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग शासन द्वारा दिए गए स्वास्थ्य सम्बन्धी दिशा निर्देशों के तहत समस्त व्यापारियों से अनुरोध करता है कि वह स्वयं अपने स्तर से जागरूक हो और स्वास्थ्य को नुकसान करने वाली किसी भी प्रकार की सामग्री का विक्रय करने से बचें। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल राय ने बताया कि खाद्य विभाग से व्यापारियों को डरने की आवश्यकता नहीं है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग व्यापारियों के हित में ही कार्य करता है। उन्होंने किस प्रकार की खाद्य सामग्री अपने दुकानों पर रखने एवं उसे ग्राहकों को बेचने की व्यवस्था शासन द्वारा अनुमन्य है, के विषय में विस्तार से व्यापारियों के बीच चर्चा किया। स्थानीय तहसील व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विश्वामित्र टण्डन ने क्षेत्र के व्यवसाइयों को भरोसा दिलाया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों व्यापारियों का किसी भी प्रकार से कोई उत्पीड़न नहीं किया जाएगा, बशर्ते व्यापारी भी विभाग के अधिकारियों को अपना सहयोग प्रदान करें और समय-समय पर शासन द्वारा निर्धारित जांच प्रक्रियाओं का पालन करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष आलोक गुप्त ने अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम अधिकारियों से यह अपेक्षा करते हैं कि जो भी सुविधाएं व्यापारियों को मिलनी चाहिए। इस अवसर पर तहसील व्यापार मण्डल के महामन्त्री दीपक शुक्ला, कोषाध्यक्ष योगेश सेठ, संगठन मंत्री विनोद कुमार, नगर उपाध्यक्ष विश्वनाथ जायसवाल , कोषाध्यक्ष नन्दलाल गुप्त, संगठन मंत्री निशू केसरी, आशीष जायसवाल, दिनेश जायसवाल, जितेन्द्र गुप्त, दीप कुमार केशरी, चन्द्र कुमार केशरी, सन्दीप जायसवाल, मनोज कुमार, गयासुद्दीन छिवलहा, अवधेश केशरी, विवेक गुप्त, दिनेश साहू आदि उपस्थित रहे।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*ADMISSION OPEN : ST XAVIER SCHOOL | Nur. to IX & XI | NO ADMISSION FEE UP TO STD. VIII | An English Medium Co-educational Institution | email: stravienaunouromal.com | web : www.stxavieriaunpur.com | Jaunpur Campus : Harakhpur, Near Shakarmandi Police Chowki Contact : 9235308088, 6393656156 | Gaurabadshahpur Campus : Pilkhini, Bari Road, Jaunpur*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

 



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments