नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: निरंजनी अखाड़ा के प्रमुख संत , बाघंबरी पीठ प्रयागराज के उत्तराधिकारी योग गुरु श्री स्वामी आनंद गिरि जी महाराज ,पालघर में हुए संतों की हत्या, महाराष्ट्र के अन्य भागों में साधु-संतों पर बढ़ रहे अत्याचार तथा मालवनी में हिंदुओं के हो रहे पलायन को लेकर,20 मार्च शनिवार को दोपहर 12:30 बजे जूहू मिलेनियम क्लब में पत्रकारों से वार्ता करेंगे। पालघर में पिछले वर्ष की गई निर्दोष संतो की निर्मम हत्या को लेकर स्वामी आनंद गिरी महाराज गहरा आक्रोश प्रकट कर चुके हैं। उनका मानना है कि महाराष्ट्र सरकार साधु-संतों की रक्षा करने में पूर्णतया विफल साबित हो रही है।
from NayaSabera.com
0 Comments