बकाया वसूली में उत्कृष्ट कार्य करने पर नरसिंह को सम्मानित करेंगे मुख्यमंत्री | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के सेंट थामस रोड निवासी आजमगढ़ जनपद के बुढनपुर सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा प्रबंधक नरसिंह पालीवाल 95 प्रतिशत वसूली पर गोमती नगर लखनऊ में निकाय की बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किये जायेंगे। सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी व्याप्त हो गयी है। वही बैंक के कर्मचारियों द्वारा किसानों से बकाया वसूल करने पर रोना रोने वाले कर्मचारियों को आईना भी दिखाया है। नरसिंह पालीवाल प्रतिष्ठित पशु चिकित्सक डा आलोक पालीवाल के पिता हैं। सूबे के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी मार्च तक बकाया वसूल करने के लिए मण्डल स्तर पर लगातार समीक्षा कर रहे है। मार्च तक बैंक के कर्ज को हर हाल में जमा कराने का निर्देश है। 1 जुलाई 2020 से 31 जनवरी 2021 तक 36 फीसदी क्रमिक लक्ष्य था जिसमें उन्होंने 34 फीसदी प्रतिशत वसूली की। कुल 95 प्रतिशत वसूली पर सहकारी ग्राम विकास बैंक लि. ने 6 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी की मौजूदगी में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगी। कई मण्डल के 6 शाखा प्रबंधको को सम्मानित करने का फैसला  सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड ने उत्कृष्ट कार्य करने पर  प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का फैसला किया है। उक्त आशय की जानकारी महाप्रबंधक वसूली अरुणाक्षी मिश्रा ने क्षेत्रीय प्रबन्धकों को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी। इस बाबत पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक नरसिंह पालीवाल ने बताया कि ईमादारी और सच्चे लगन से कार्य करने पर सफलता जरूर मिलती है। मुख्यमंत्री प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने का अवसर मेरे लिए वाकई एक विशेष बात है।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad




*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : माऊंट लिट्रा ज़ी स्कूल फतेहगंज जौनपुर में सत्र 2021 - 2022 में नर्सरी से कक्षा 11 में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है, स्थान सीमित है प्रवेश हेतु तत्काल सम्पर्क करें, स्कूल में बच्चों को उच्च स्तरीय एवं आधुनिक शिक्षा योग्य शिक्षकों के द्वारा प्रदान की जाती है।*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments