नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा आज ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, शिक्षणाधिकारी राजू तड़वी , उपशिक्षणाधिकारी इंदर सिंह कड़ाकोटी तथा उपशिक्षणाधिकारी सुजाता खरे के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि के रूप में कवि प्रदीप फाउंडेशन की सचिव मितुल प्रदीप , डाइटिशियन रूबी साउंड तथा फिजियोथैरेपिस्ट मोना शाह ने महिलाओं की अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए अपनी बातें रखी। कार्यक्रम के मार्गदर्शक के रुप में अधीक्षक अशोक मिश्रा , विभाग निरीक्षक भाग्यश्री यादव तथा विभाग निरीक्षक रेशमा जेधिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आशा मिश्रा ने तथा आभार मुख्याध्यापिका फूला जैसवाल ने व्यक्त किया। झूम पर 243 लोग कार्यक्रम में शामिल हुए तथा सैकड़ों लोग अब तक यूट्यूब पर इस कार्यक्रम को देख चुके हैं।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments