तमंचा व अवैध मदिरा के साथ पांच गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला,जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह  कुशल नेतृत्व में अपराधियों तथा अभियुक्तों के विरु द्ध चलाए जा रहे अभियान में सरपतहां पुलिस को थाना क्षेत्र के  विभिन्न स्थानों से अवैध शराब व तमंचे के साथ पांच  लोगों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनज़र अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है।अभियान के अनुक्रम में जहां रूधौली बाजार से  रूधौली निवासी राजेश तिवारी पुत्र राम नयन तिवारी के पास से 22 शीशी देशी शराब तथा जमौली तिराहे से उसरौली निवासी दया राम पुत्र गया दीन के पास से 23 शीशी अवैध मदिरा व अरसिया मोड़ से सरायमोहिउद्दीनपुर गांव निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र कमला प्रसाद के पास 24 शीशी देशी मदिरा तथा बरबसपुर तिराहे पर पट्टीनरेन्द्रपुर निवासी प्रिन्सू माली पुत्र छोटे लाल के पास से 21 शीशी अवैध मदिरा बरामद कर चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।अभियान के क्रम में जरिये मुखिबर की सूचना पर उपनिरीक्षक सुधीर कुमार व हेड कान्स्टेबल विजय सिंह  तथा कांस्टेबल संजय सिंह के साथ सुइथाकला नहर के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखते हीं भागने लगा, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दौड़ाकर युवक को पकड़ लिया।पुलिस द्वारा तलाशी के दौरान युवक के पास से 1अदद तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । हिरासत में लिए गए युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गुलामीपुर निवासी मुन्नर राम पुत्र सधन के रूप में हुई। गिरफ्तार युवक के खिलाफ थाना सरपतहां सहित गैर जनपद में भी संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस हिरासत में लिए गए चार आरोपियों के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम तथा अभियुक्त मुन्नर राम के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

*Advt : प्रवेश प्रारम्भ सत्र 2021—22 : तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर*
Ad


*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad


*Ad : ADMISSION OPEN - SESSION 2021-2022 | SURYABALI SINGH PUBLIC Sr. Sec. SCHOOL | Classes : Nursery To 9th & 11th | Science Commerce Humanities | MIYANPUR, KUTCHERY, JAUNPUR | Mob.: 9565444457, 9565444458 | Founder Manager Prof. S.P. Singh | Ex. Head of department physics and computer science T.D. College, Jaunpur*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments