फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के सरसौड़ा ग्राम स्थित कंपोजिट विद्यालय में 25 छात्र व छात्राओं को निःशुल्क बैग वितरित किया गया। बैग पाकर बच्चे काफी खुश हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व ग्राम प्रधान लालबिहारी सिंह ने बच्चों को बैग वितरित करने के बाद कहा कि सरकार परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बैग, पुस्तक, ड्रेस जूता मोजा के साथ ही भोजन भी दे रही है। सभी सुविधाएं मिल रही हैं। शिक्षक भी निष्ठा के साथ बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि अपने बच्चों को जिम्मेदारी पूर्वक परिषदीय विद्यालयों में ही भेजें। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेश राम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर फिरतू मौर्य, अभिषेक सिंह, ममता, चांदनी राय, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments