निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय बथुआवर की बीएसए ने की जमकर तारीफ | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
सिकरारा, जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने गुरुवार को चार परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो विद्यालयों पर खामियां मिलने पर नाराजगी ब्यक्त किया तो दो विद्यालयों पर हुए अच्छे कार्यो की जमकर सराहना किया। 

निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय बथुआवर की बीएसए ने की जमकर तारीफ | #NayaSaberaNetwork



बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय शेरवां पहुंचे वहां सभी शिक्षक मौजूद थे। विद्यालय में कायाकल्प से हुए कार्यो की सराहना करते हुए प्रधानाध्यापक राजीव कुमार सिंह को निर्देशित किया कि जो भी अधूरे काम है उसको जल्द पूर्ण करा लें। वहां से वे प्राथमिक विद्यालय सिकरारा पहुंचे। विद्यालय में कम्पोजिट ग्रांट द्वारा की गई कार्य से वे नाराज हो गए। उन्होंने प्रधानाध्यापिका प्रभावती देवी से कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य नही हुआ है। कार्य मे शिथिलता बरती गई है। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी से विद्यालय में कम्पोजिट ग्रांट से हुए पिछले तीन साल के कार्यो की जांच कर दो दिनों के अंदर रिपोर्ट मांगी है। विद्यालय परिसर से ही गांव में जाने का रास्ता देखकर वे और भी अधिक नाराज हो गए। उन्होंने प्रधानाध्यापिका को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी के नाम पत्र बनाकर मुझे दीजिए। कहा कि परिसर में कभी कोई दुर्घटना हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। वहां से वे सीधे प्राथमिक विद्यालय बथुआवर पहुंचे। वहां सभी शिक्षक मौजूद थे। विद्यालय के भौतिक परिवेश व कायाकल्प से हुए अच्छे कार्यो की जमकर सराहना किया। विद्यालय के शौचालय, किचन व कमरो में बिछे टाइल्स व साफ- सफाई व बच्चों द्वारा बताए गए सवाल के जबाब से खुश बीएसए ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह व अन्य शिक्षको की जमकर तारीफ किया। विद्यालय के बच्चों व  शिक्षको द्वारा विद्यालय के भौतिक परिवेश का फोटो फ्रेम माडल बीएसए को प्रदान किया। वहां से वे प्राथमिक विद्यालय बथुआ पहुंचे वहां पर कायाकल्प व कम्पोजिट ग्रांट पर प्रधानाध्यापक द्वारा अच्छे ढंग से काम न करने पर नाराजगी ब्यक्त किया। 



*Ad : एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर | स्पोर्ट्स सर्जरी | डॉ. अभय प्रताप सिंह | (हड्डी रोग विशेषज्ञ) | आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन | # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने)| # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी | # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन | # पद्धति से आपरेशन | # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी | # पैथोलोजी लैब | # आई.सी.यू.यूनिट | मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) | सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


*Advt : प्रवेश प्रारम्भ सत्र 2021—22 : तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर*
Ad


*Ad : रामबली सेठ आभूषण भण्डार मड़ियाहूं वाले | के संस के ठीक सामने कलेक्ट्री जौनपुर | विनोद सेठ मो. 9451120840, 9918100728, राहुल सेठ मो. 9721153037, मनोज सेठ मो. 9935916663, प्रमोद सेठ मो. 9792603844*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments