नया सबेरा नेटवर्क
नेवढ़िया, जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत पसियाही खुर्द गांव निवासी 6 वर्षीय शिवम कनौजिया पुत्र प्रेमचंद कनौजिया एक मार्च को घर से लापता हो गया था। दो मार्च को नेवढ़िया थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्जकर मामले की जांच में पुलिस लगी हुई थी। 12 दिन बाद गांव के ही पास तालाब में 6 वर्षीय बच्चे का शव मिला। परिजन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मड़ियाहूं सीओ राजेंद्र प्रसाद व थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से निकालकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं परिजन ने गांव के ही रहने वाले लौकी शर्मा के ऊपर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संदर्भ में क्षेत्राधिकारी राजेन्द प्रसाद ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाई की जायेगी।
from NayaSabera.com
0 Comments