नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय गांधी स्मारक पीजी कालेज समोधपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर शिविरार्थियों को गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया। इस अवसर पर रासेयो शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डा.रणजीत कुमार पाण्डेय ने कहा कि रासेयो में जड़ चेतन के समन्वय का भाव निहित होता है। राष्ट्र की समग्र उन्नति एवं मानव कल्याण प्रकृति के संरक्षण के बिना सम्भव नहीं है। राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं समर्पण ही रासेयो का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर शिविरार्थियों ने सर्वेश्वरी समूह मंदिर में पहुँचकर परिसर की सफाई किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारीद्वय डा. अविनाश वर्मा, डा. अवधेश कुमार मिश्र एवं डा. रमेश चन्द्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, डा. लक्ष्मण सिंह, डा.नीलमणि सिंह, डा. संदीप सिंह, डा. उदय प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, बिन्द प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, आयुष मिश्रा, अतुल तिवारी, रितिक दुबे, साक्षी दीक्षित, सौम्या सिंह, सेराज अहमद आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments