नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर: श्रीकृष्ण नगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को कांग्रेसियों ने रेलमंत्री भारत सरकार के नाम से एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौपा। जिसमें कोरोना महामारी के चलते वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन को बंद किया गया है। अबिलम्ब चलाये जाने की मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में लोगों ने ज्ञापन सौपा।ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि कोविड 19 के चलते वरुणा ट्रेन को निरस्त कर दी गई थी। जिसे आज तक नही चलाया गया है।जबकि कोलकाता, मुम्बई, नई दिल्ली जैसे महानगरों में स्थानीय स्तर पर लोकल मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। जो इस बात को प्रमाणित कर रहा है कि उत्तर प्रदेश के उपरोक्त जनपदों के दैनिक यात्रियों छात्रों व्यापरियों व मरीजों एंव राजनेताओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। ओर चेताया कि यदि 15 दिन के भीतर उक्त ट्रेन का संचालन नही हुआ तो हक्ष सभी आंदोलन करने में बाध्य होगे इस अवसर पर इन्द्रमणि दूबे, कमला प्रसाद तिवारी, विवेक यादव, जया दूबे, हरिशंकर दूबे, राजेश ब़िद, विवेक चौरसिया, दुर्गश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments