नया सबेरा नेटवर्क
पिता सहित परिजनों की चीख पुकार से अस्पताल का माहौल गमगीन
नौपेड़वा, जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के चपरामऊ गांव के समीप विद्युत पावर हाउस के समीप शुक्रवार को रोडवेज के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही बक्शा नौपेड़वा सीएचसी पहुँचे पिता सहित परिजनों के करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।
बदलापुर भालुआई निवासी राघवराम निगम के तीन पुत्रों में बड़े पुत्र अश्विनी निगम उर्फ लल्ला बदलापुर में हार्डवेयर की दुकान खोल रखें है। लल्ला सुबह दुकान का सामान खरीदने के लिए जौनपुर गए थे। वापस आते समय करीब सवा तीन के करीब लल्ला अपनी बाइक से जैसे ही चपरामऊ स्थित विद्युत पावर हाउस के समीप पहुँचे थे तभी वाराणसी जा रही तेज गति की रोडवेज चालक ने बाइक सवार युवक को जोरदार धक्का मार दिया। रोडवेज के धक्के से बाइक सवार सड़क पर घायल होकर तड़पने लगा। उसी दौरान उसी रोडवेज की बस से जौनपुर जा रहे बक्शा थाना क्षेत्र के अलहदिया गांव निवासी बाइक सवार नागेन्द्र प्रताप यादव व गढ़ाबाघराय निवासी संतोष कुमार यादव भी रोडवेज के धक्के से मामूली रूप से घायल हो सड़क पर गिर पड़े। उधर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना इंस्पेक्टर वशिष्ठ यादव को दी। पहुँची पुलिस ने घायल लल्ला को बक्शा सीएचसी अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना पर अस्पताल पहुँचे पिता सहित परिजनों की चीख पुकार से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया। शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए पीएम हेतु भेज दिया।
from NayaSabera.com
0 Comments