नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलवामा शहीदों को पूरे जिले में जगह-जगह श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें याद किया गया। जम्मू-कश्मीर में दो साल पहले पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को सपा नेता रजनीश मिश्रा ने जगदीशपुर में श्रंद्धाजलि दिए और कहा कि यह आतंकवादी हमला पुरे भारत देश को झकझोर के रख दिया आज हमले को दो वर्ष पूरे होने के बाद दूसरी बर्सी पर भी शहीदों को याद किया जा रहा हैं।बदलापुर संवादादाता के अनुसार शहीद देश का होता है क्षेत्र का नहीं देश की सीमाओं पर शहीद होने वाले चाहे कारगिल के रहे हो या पुलवामा उनकी शहादत को आज पूरा देश नमन कर रहा है शहीदों की शहादत पर पूरे देश को गर्व है धन्य है ऐसी माता और पिता जिसने ऐसे वीर पुत्रों को जन्म दिया है जिसके चलते पूरा देश वीर शहीद की शहादत पर गर्व कर रहा है।उन्होंने विकास खंड व नगर पंचायत अधीकारियों को निर्देश देते हुए कहाकि शहीद गेट से शहीद स्मारक तक पिच रोड और व्यायाम शाला बनवाये । जिससे युवक प्रेरणा लेकर देश की सेवा में योगदान दे सकें।उक्त बातें उपेंद्र तिवारी स्वतन्त्र प्रभार उत्तर प्रदेश ने बतौर मुख्य अतिथि बदलापुर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव स्थित शहीद स्मारक आशुतोष यादव की चतुर्थ पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कही।इस अवसर पर राज्य मंत्री गिरीश चन्द यादव एवं बदलापुर विधायक ने आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।मुख्य अतिथि ने शौर्य विजेता की मां शीला देवी को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया। समारोह का संचालन सहायक विकास अधिकारी राम अवध ने किया। केराकत संवाददाता के अनुसार यहां भी पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया गौरतलब है कि अब तक केराकत क्षेत्र के लगभग दस जवानों ने अपनी शहादत देकर इतिहास के पन्नो में अपनी उपस्थिति को दर्ज कराई पर अफसोस की बात है कि राज्य सरकार की बेरु खी से शहीद परिवारों में रोष का माहौल है।आज सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिर जनप्रतिनिधि ऐसे वादे ही क्यों करते जिसे पूरा ही नही किया जा सकता हो सरकार शहीद हुई जवानों को लेकर बड़े बड़े वादे करती है पर कम ही शहीद परिवारों को सौभाग्य मिल पाता है। मुंगराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास क्षेत्र के जंघई मार्ग पर स्थित मंडी समिति के निकट रविवार को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैन्डल मार्च निकाला। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए चालीस जवानों को श्रंद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ हमारे जवान आतंकी हमले में मारे जा रहे हंै तो वहीं सरकार किसान विरोधी तीन कानून लाकर किसानों के ऊपर जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है जो किसी भी कीमत पर वर्दाश्त नही किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन धर्म राज पटेल ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामसूरत पटेल, राजकुमार पटेल, बाबू लाल पटेल, नगीना, राजदेव, शिवशंकर, ओंकार नाथ यादव सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे ।
from NayaSabera.com
0 Comments