नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई: ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के निर्देश पर हुए मुंबई में यूथ कांग्रेस के चुनाव में उत्तर पश्चिम जिला युवक कांग्रेसी के अध्यक्ष के पद पर सुफियान हैदर ने अपना दबदबा कायम रखते हुए विजय हासिल किया। सुफियान हैदर 21991 मत पाकर, 7000 मतों से विजई हुए । इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भाई जगताप ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सुफियान हैदर गोरेगांव से, नवनिर्वाचित तालुका अध्यक्ष सुधीर यादव दिंडोशी से, नवनिर्वाचित तालुका अध्यक्ष प्रतीस तिवारी. जोगेश्वरी पूर्व से ,तालुका अध्यक्ष सुधीर बारवा अंधेरी पश्चिम से, तालुका अध्यक्ष एलेक्स सिलवा देवेंद्र अंधेरी पूर्व से ,तालुका अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, अंधेरी पश्चिम से ,तालुका अध्यक्ष संतोष यादव को पुष्प व मिठाई खिलाकर बधाई दी । इस अवसर पर गोरेगांव के पूर्व तालुका अध्यक्ष, गोरेगांव के युवा नेता मनोज यादव,ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव प्रियंका सनप मोबीन पठान के साथ तमाम युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
from NayaSabera.com
0 Comments