स्वांस नली में गुब्बारा फंसने से मासूम की मौत, मचा कोहराम | #NayaSaberaNetwork

स्वांस नली में गुब्बारा फंसने से मासूम की मौत, मचा कोहराम | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रायपुर गांव सोमवार को हवा भरते वक्त स्वास नली में गुब्बारा फसने से एक मासूम बच्चे की मौत का मामला प्रकाश में आया है। बता दे मासूम बच्चा मुंह से गुब्बारे में हवा भर रहा था, लेकिन गलती से उसे निगल गया। बच्चे की तबीयत बिगड़ने पर आनन फानन उसे अस्पताल ले जाया गया, मगर बचाया नहीं जा सका। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। एकलौते पुत्र की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है रायपुर दुर्गा गांव निवासी शशिकांत यादव का पुत्र सिद्धार्थ (6) गुब्बारा लेने के लिए जिद कर रहा था। मां ने उसे गुब्बारा दे दिया। सिद्धार्थ गुब्बारा पाकर खेलने लगा। गुब्बारा फटने के बाद वह उसे मुंह में रखकर दोबारा फुलाने लगा। सांस अंदर खींचने के दौरान गलती से गुब्बारा उसके मुंह में चला गया। अचानक उसे तेज खांसी आने लगी। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर परिजन वहां पहुंचे पहले तो उन्हें इसका आभास ही नहीं हो सका, बाद में जब बच्चे ने उन्हें इशारे से समझाया तो वह सन्न रह गए। तब तक सिद्धार्थ की सांस फूलने लगी थी। आनन-फानन उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। गुब्बारा स्वांस नली में चिपक गया था। डॉक्टर उसे बाहर निकालने में नाकाम रहे। अंतत: देर शाम सिद्धार्थ की मौत हो गई। वह माता-पिता का इकलौता पुत्र था। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था। 

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad



*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Admission Open : Anju Gill Academy Senior Secondary International School Jaunpur | Katghara, Sadar, Jaunpur | Contact : 7705012955, 7705012959*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments