जेसीआई जौनपुर ने कैप्टन व प्रिंसिपल को किया सम्मानित | #NayaSaberaNetwork

जेसीआई जौनपुर ने कैप्टन व प्रिंसिपल को किया सम्मानित | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर द्वारा विश्व एनजीओ दिवस की पूर्व संध्या पर अध्यक्ष गौरव सेठ की अध्यक्षता में आनरिंग द बिजनेस आइकन कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए टी.डी.एम.सी. स्कूल के संस्थापक डा. आई.जे. सिंह तथा प्रिंसिपल अर्चना सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम टीडीएमसी स्कूल राजेपुर में हुआ जहां उपस्थित मंडल समन्वयक संजय गुप्ता ने बताया कि बिजनेस क्षेत्र में सर्वप्रथम शिक्षा क्षेत्र को चुना गया, क्योंकि इसी से समाज की नींव बनती है तथा एक स्वस्थ समाज बनता है। गौरव सेठ ने बताया कि बिजनेस आइकन के तौर पर हमें हर महीने सम्मान देना है परंतु शिक्षा विभाग को सर्वप्रथम इसके लिए सर्वोच्च माना गया। कार्यक्रम के चेयरमैन सत्य प्रकाश जायसवाल ने स्कूल के कार्यों को सराहते हुए संस्थापक और प्रिंसिपल को बधाई दी। इस अवसर पर अंकित सिंह, आशुतोष सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव विशाल तिवारी ने किया। कार्यक्रम के उपरांत उपाध्यक्ष दिलीप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786 की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments