नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। साहित्य क्षेत्र के पंजीकृत साहित्य संस्था साहित्य संगम संस्थान के असम इकाई ने उत्तर प्रदेश जौनपुर जिले के डोभी ब्लाक (हरदासीपुर) के समाजसेवी बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह के तीसरी संतान के रूप में जन्मे अंतरराष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त युवा साहित्यकार अंकुर सिंह को उनकी उत्कृष्ट रचनाओं के लिए सरस्वती सम्मान से सम्मानित किया। इस सम्मान पर श्री सिंह ने कहा कि मैं अपने कुलदेवी सहित बाबा विश्वनाथ के चरणों में प्रणाम करता हूं जो मुझे इस लायक बनाया और मां सरस्वती से विनती करता हूं कि आजीवन मेरे साथ मां और पुत्र के रिश्ते को बनाए रखते हुए पुत्र की भांति मुझपर अपना स्नेह और आशीर्वाद बनाए रखे। उनके इस सम्मान के लिए उनके परिजनों सहित उनके मूल निवास डोभी ब्लाक के अन्य सम्मानित जन, सहित साहित्यिक क्षेत्र के डाक्टर अवधेश सिंह अवध, महेंद्र सिंह रघुवंशी (चंदौली), मधुबनी के मोहम्मद जमील, जौनपुर के साहित्यकार रंगनाथ दुबे, मिथलेश सिंह (आजमगढ़), सुधीर श्रीवास्तव (गोंडा), सोनल ओमर (कानपुर) और राजेश कुमार ज्ञानिचोर (राजस्थान) सहित अन्य प्रतिष्ठित लोगो ने साहित्यकार अंकुर सिंह के बधाई के साथ सामाजिक, साहित्यिक एवं निजी जीवन में अनेक सफलताओं की शुभकामना दिया।
from NayaSabera.com
0 Comments