नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी तथा लायंस क्लब के मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन डा. क्षितिज शर्मा की पत्नी फर्स्ट लायन लेडी आफ मल्टिपल डा. राजश्री नायर शर्मा की पुण्य स्मृति में बुधवार को लायंस क्लब क्षितिज ने जिला पुरूष व महिला चिकित्सालय में मरीजों को केला, सेब, संतरा आदि का वितरण किया। साथ ही उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना भी किया। इस मौके पर संस्थाध्यक्ष दिलीप सिंह ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डा. राजश्री के आकस्मिक निधन से लायंस व चिकित्सा जगत को बहुत बड़ी क्षति हुई है। संस्थापक अध्यक्ष शशांक सिंह रानू ने कहा कि जरुरतमंदों की सेवा करना बहुत ही पुनीत कार्य होता है। फल वितरण में जिला चिकित्सालय में कार्यरत कौशल त्रिपाठी ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सर्वेश जायसवाल, प्रदीप सिंह, राजीव गुप्ता, अजीत सोनकर, मनीष मौर्या, चंद्रशेखर जायसवाल, धर्मेंद्र सेठ, रौनक गुप्ता, हसन अब्बास, मनीष चौरसिया, नीरज सिंह, देव आनंद श्रीवास्तव, अजयनाथ जायसवाल, अतुल चतुर्वेदी, दीपक साहू, आनंद जायसवाल, अमित सोनी आदि उपस्थित रहे। अन्त में सचिव विष्णु सहाय ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Ad |
Ad |
Ad |
from NayaSabera.com
0 Comments