नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के वाजिदपुर तिराहा स्थित मंगल क्लीनिक पर आगामी 26 फरवरी दिन शुक्रवार निःशुल्क परामर्श शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर क्लीनिक के वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए मानसिक एवं न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा. उत्तम कुमार गुप्ता ने कहा कि शिविर में मरीजों को निःशुल्क परामर्श के साथ मास्क, सैनिटाइजर व दवाईयां दी जायेगी। इसके साथ ही सुगर, ब्लडप्रेशर संबंधित जांच भी निःशुल्क होगी एवं अन्य जांचों में 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में न्यूरो संबंधित मरीज आकर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इस दौरान मानसिक, नस, मिर्गी, सिरदर्द, नशा एवं यौन (सेक्स) रोग संबंधी चिकित्सक उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments