नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। गुरुवार को उमानाथ सिंह स्टेडियम में आज़मगढ़ व उमानाथ सिंह एकेडमी के बीच मैच खेला गया। जौनपुर की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। आजमगढ़ की टीम ने 34.2 ओवर में 134 रन बनाकर आलआउट हो गयी, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 28 रन अंकित ने व 24 रनों का योगदान शैलेश ने दिया। वहीं जौनपुर की टीम में गौरव यादव ने चार, आकाश—अवनीश ने दो—दो विकेट हासिल किया।
जवाब में आजमगढ़ की सधी गेंदबाजी के आगे जौनपुर की टीम 107 रन बनाकर ढेर हो गयी। जौनपुर की ओर से प्रियांशु यादव ने सर्वाधिक 33 रन बनाया। आज़मगढ़ की ओर से अखण्ड, अंकित रजत ने दो—दो विकेट हासिल किया। अंकित को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच के अम्पायर अनिल अस्थाना, विवेक सिंह अंकुर रहे स्कोरर प्रभात सिंह रहे।
दूसरा मैच इंदिरा गांधी स्टेडियम में एमटीसीए वाराणसी व मऊ के बीच खेला गया। मऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन का विशाल लक्ष्य दिया जिसमें आदित्य मिश्रा 58 रन व शिवम यादव ने 52 रन बनाए, वाराणसी के अभिषेक ने पाँच विकेट लिया। जवाब में एमटीसीए ने छह विकेट से मैच जीत लिया। वाराणसी के आयुष ने सर्वाधिक 81 रन व अभिषेक 48 रन बनाकर अपनी टीम को विजय दिलाई।
मैच के अम्पायर प्रवीण व प्रदीप रहे, स्कोरर शिवेन्द्र सिंह रहे। मैच रेफ़री मयंक ठाकुर व विजय गुप्ता रहे। इसके पूर्व टीडी कॉलेज क्रीडा अधीक्षक शेखर सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर सुधांशु यादव, अम्बुज पाठक, राजेन्द्र तिवारी, कुलदीप सिंह, उपस्थित रहे। आगंतुकों के प्रति जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन के कोच विवेक यादव ने आभार व्यक्त किया।
from NayaSabera.com
0 Comments