>गरीबों के लिए सरकार की महत्वाकांक्षी योजना- डा. शकुंतला
फैज अंसारी
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर के नयनसंड स्थित शकुंतला चिकित्सालय परिसर में शनिवार कोे आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए निःशुल्क शिविर लगाया गया। शिविर में साठ पात्रों का कार्ड बनाया गया।इस अवसर पर शिविर संयोजक डा. शकुंतला यादव ने कहा कि अस्पताल परिसर में प्रत्येक शनिवार को गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाया जायेगा।
इलाके के पात्र ग्रामीण इसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना है। इस कार्ड के बन जाने से गरीबों का मुफ्त इलाज होगा। इस अवसर पर डा. रामअवध यादव, अखिलेश सिंह, आनंद वर्धन, अवनीश श्रीवास्तव, डा. बीडी पांडेय, डा. प्रियंका मलिक आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments