किसानों के समर्थन में सपा जन निकले सड़क पर, पुलिस ने किया वापस | #NayaSaberaNetwork


किसानों के समर्थन में सपा जन निकले सड़क पर, पुलिस ने किया वापस | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी, जौनपुर। किसान आंदोलन के पक्ष में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाह्न पर मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद यादव उर्फ लाले के नेतृत्व में किसानों के सम्मान में टैक्टर यात्रा निकाला गया इस दौरान बरसठी बाजार से होते हुए भन्नौर पेट्रोल पंप के पास पहुचने से पहले ही सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर रैली को बलपूर्वक रोक लिया और सभी को वापस कर दिया। इस मौके पर सपाइयो ने नारेबाजी करते हुए कहा कि, हम अंतिम दम तक किसानों के मान सम्मान के लिए लड़ेंगे इस तानाशाही सरकार से हम डरने वाले नही है लगातार हम लोगो को किसानों की आवाज उठाने पर दबाया जा रहा है। किसानों के ऊपर से जब तक यह काले कानूनो को सरकार नहीं हटाएगी तब तक हम लोग चैन की सांस लेने वाले नहीं हैं। सपा के इस आंदोलन में ब्लॉक उपाध्यक्ष विजय यादव, रोहित दुबे, मनीराम पटेल, कन्हैया पटेल, महेश विश्वकर्मा, पवन सरोज, अजीत पटेल, विजय यादव समेत दर्जनों सफाई आंदोलन में भाग लिए वही आंदोलन को लेकर बरसठी पुलिस सुबह से क्षेत्र के विभिन्न बाजारो में पुलिस बल की तैनाती कर रखी थी।

*Ad : माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments