महापौर चित्रकला स्पर्धा में मनपा की छात्रा अनुष्का गुप्ता ने किया नाम रोशन | #NayaSaberaNetwork

महापौर चित्रकला स्पर्धा में मनपा की छात्रा अनुष्का गुप्ता ने किया नाम रोशन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई:  विश्व प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट,शिवसेना प्रमुख स्व. बाला साहब ठाकरे की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन चित्रकला स्पर्धा के गट क्रमांक 3 में एच-पूर्व विभाग स्थित नारियलवाड़ी मनपा हिंदी शाला, सांताक्रुज पूर्व की छात्रा अनुष्का महेंद्र गुप्ता ने मनपा स्कूलों का नाम रोशन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छठी कक्षा की छात्रा अनुष्का ने माझी मुंबई विषय पर प्रेरणादायक चित्र बनाकर 25 हजार रुपए का पुरस्कार जीता है। अनुष्का की उपलब्धि पर शिक्षणाधिकारी महेश पालकर, उपशिक्षणाधिकारी  सुजाता खरे, उपशिक्षणाधिकारी राजू तडवी, अधीक्षक अशोक मिश्रा, प्रशासकीय अधिकारी छाया सालवी, प्रशासकीय अधिकारी निसार खान, प्रशासकीय अधिकारी दीपिका पाटिल, विभाग निरीक्षिका रेशमा जेधिया ने अनुष्का के साथ-साथ  उसके अभिभावक, चित्रकला शिक्षक अजय गिरी तथा मुख्याध्यापिका सुनीता बालशंकर को बधाई दी है।

*Ad : श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments