नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर: मीरा भायंदर महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक 10 की शिवसेना नगरसेविका तथा स्थाई समिति सदस्य श्रीमती स्नेहा शैलेश पांडे के जन्मदिन (एक जनवरी) के अवसर पर न्यू गोल्डन नेस्ट स्थित उनके जनसेवा जनसंपर्क कार्यालय पर दिन भर, जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। श्रीमती स्नेहा शैलेश पांडे को जन्मदिन के अवसर पर दो बड़े संतों का भी आशीर्वाद मिला। विश्व प्रसिद्ध 1008 महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती तथा भागवताचार्य ब्रह्मर्षि बद्री प्रसाद शुक्ल, कार्यालय में पधार कर श्रीमती स्नेहा पांडे को आशीर्वाद दिया। श्रीमती स्नेहा पांडे ने दोनों धर्म गुरुओं के आशीर्वाद को अपने जन्मदिन तथा नव वर्ष का अमूल्य तोहफा बताया। दोनों धर्म गुरुओं के अलावा पद्म श्री ब्रह्मदेव पंडित , उद्योगपति अशोक माहेश्वरी ,उद्योगपति मनोज दुबे ,भाजपा नेता उमा शंकर तिवारी, अमर फाउंडेशन के चेयरमैन अमरनाथ तिवारी , शिवसेना नेता सुरेश दुबे , विश्वनाथ तिवारी, देवेंद्र सिंह, भागवत सिंह , ओ पी सिंह,अमित तिवारी,विनोद तिवारी, संतोष दिक्षित ,श्याम तिवारी ,मैथ्यू रेमानी, आर यस यादव ,रवि प्रकाश ,कल्पना ढेरे,देवेश के अलावा राष्ट्रवाद न्यूज़ की पूरी टीम ने श्रीमती स्नेहा पांडे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
from NayaSabera.com
0 Comments