नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा बदलापुर में बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त हुए कर्मचारी प्रवीण श्रीवास्तव का विदाई समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर बैंक के सभी कर्मचारी द्वारा माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर उन्हें विदाई दिये। साथ ही शाखा प्रबंधक तरुण बंसल ने कहा कि श्री श्रीवास्तव का बैंक के योगदान सराहनीय है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। वर्तमान की महामारी में एक योद्धा की तरह वे डटे रहे जो तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए अपना कार्यकाल पूरा किये। इस मौके पर फील्ड अफसर धनंजय मिश्रा, सुशील मिश्रा, जय किशन बिंद, विवेक, सचिन, शिशिर मौर्य, रविकांत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments