सौरव गांगुली का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी, बोलीं- मैं डॉक्टरों की आभारी हूं | #NayaSaberaNetwork

सौरव गांगुली का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचीं ममता बनर्जी, बोलीं- मैं डॉक्टरों की आभारी हूं | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
कोलकाता। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का हालचाल जानने के लिए शनिवार को कोलकाता के निजी अस्पताल पहुंचीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एंजियोप्लास्टी के बाद ठीक हैं। गांगुली को यहां वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के बाहर बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह अब अच्छे हैं। उन्होंने मेरी सेहत के बारे में भी पूछा। मैं अस्पताल के अधिकारियों और डॉक्टरों की शुक्रगुजार हूं।’’ राज्यपाल जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी ने भी आज दिन में अस्पताल जाकर 48 वर्षीय गांगुली का हालचाल जाना। 

अमित शाह ने सौरव गांगुली की पत्नी से फोन पर की बात, बोले- जरूरत पड़ी तो इलाज के लिए दिल्ली लाएंगे 
धनखड़ ने कहा, ‘‘मैं दादा (गांगुली) को हमेशा की तरह खुशमिजाज देखकर राहत महसूस कर रहा हूं। मैं उनके जल्द पूरी तरह स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’ राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम और खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला समेत अन्य लोगों ने भी अस्पताल जाकर गांगुली का हालचाल जाना। गांगुली को आज सुबह ‘मामूली’ दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी तीन कोरोनरी आर्टरी ब्लॉक होने का पता चला। डॉक्टरों ने ब्लॉकेज हटाने के लिए उन्हें स्टेंट लगाया।

*Ad : अपना दल व्यापार मण्डल प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments