भारत को मिल सकती है एक और वैक्सीन, जल्द होगा नेजल वैक्सीन का क्लीनिकल परीक्षण | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
हैदराबाद: भारत को कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) के मोर्चे पर जल्द ही एक और अच्छी खबर मिल सकती है। भारत बायोटेक (Bharat Biotech) देश में जल्द ही नेजल वैक्सीन (Nasal vaccine) का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। हैदराबादी कंपनी नागपुर (Nagpur)में इस वैक्सीन के पहले और दूसरे फेस का ट्रायल करेगी। 


*Ad : समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई* Ad *Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं* Ad *Ad : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं* Ad


नेजल वैक्सीन को नाक के जरिए दिया जाता है जबकि अब तक भारत में जिन दो वैक्सीन (कोवैक्सीन, कोविशील्ड) को मंजूरी मिली है वो हाथ पर इंजेक्शन लगा कर दी जाती है। भारत बायोटेक के डॉ. कृष्णा एल्ला के मुताबिक उनकी कंपनी ने वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के साथ करार किया है। इस नेजल वैक्सीन में दो की बजाय सिर्फ एक ही डोज देने की जरूरत होगी। रिसर्च में पाया गया है कि यह काफी बेहतरीन ऑप्शन है। 
एक अन्य डॉक्टर चंद्रशेखर के मुताबिक अगले दो हफ्तों में वैक्सीन का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। यह नाक से दी जाने वाली वैक्सीन इंजेक्शन वाली वैक्सीन से बेहतर है। भारत बायोटेक जल्द ही इस ट्रायल को लेकर जीसीजीआई के सामने प्रपोजल रखेगा। जानकारी के जानकारी के मुताबिक भुवनेश्वर, पुणे, नागपुर, हैदराबाद में भी इस वैक्सीन का ट्रायल होगा। जहां पर 18 से 65 साल के करीब 40 से 45 वॉलिंटियर्स का चयन किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत बायोटेक अभी दो इंट्रा-नेजल वैक्सीन पर काम कर रहा है। दोनों ही  वैक्सीन अमेरिका की है। अभी तक जो भी बाजार में आई हैं उस व्यक्ति के हाथ पर ही टीका लगाया जाता है। नेजल वैक्सीन के पीछे तर्क यह है कि चूंकि नाक से ही सबसे अधिक कोरोना फैलने का खतरा रहता है। ऐसे में इस वैक्सीन के कारगर होने की अधिक संभावना है। वॉशिंगटन स्कूल ऑफ मेडिसिन की रिसर्च के मुताबिक अगर नाक के द्वारा वैक्सीन दी जाती है, तो शरीर में इम्यून रिस्पॉन्स काफी बेहतर तरीके से तैयार होता है। ये नाक में किसी तरह के इंफेक्शन को आने से रोकता है।  

*Ad : समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments