नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। सिरकोनी बाजार में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र कार्यालय का उद्घाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह कार्यवाह वीरेंद्र प्रताप मौर्य, विश्व हिंदू परिषद के विभाग कार्याध्यक्ष उदय राज जी व जिला संगठन मंत्री सत्येंद्र जी के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया।
वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें। अभियान को सफल बनाने के लिए कहा कि यह विश्व का बहुत बड़ा अभियान है, हम लोगों को जो जिम्मेदारियां मिली हैं उसका निर्वहन करने का शुभ अवसर है हम अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए गांव-गांव घर-घर जाकर के समर्पण को प्राप्त कर अभियान को सफल बनाएं और अपने आराध्य प्रभु श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर के निर्माण में सहयोग करें जिससे प्रभु का भव्य मंदिर बने। इस कार्यक्रम का संचालन खंड के सह अभियान प्रमुख नितिन जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर खंड कार्यवाह डॉ आशुतोष मिश्रा, अनिल सिंह, कप्तान प्रेम राम मिश्रा, चंद्र प्रकाश तिवारी, अमरनाथ चौहान, मंडल अध्यक्ष भाजपा रमेश जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मराज सिंह, परमानंद चौबे, सुरेंद्र चौहान, प्रदीप सिंह, शांति स्वरूप मौर्य, प्रशांत सिंह, अमित गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com


0 Comments