मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का हुआ शुभारंभ | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। पीएचसी जमुनियाँ व पट्टीनरेंद्रपुर पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जमुनियाँ में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अन्नू दूबे और पट्टीनरेंद्रपुर में मंडल महामंत्री केशव तिवारी व ज्ञान चंद्र यादव ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। वक्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य उद्देश्य है कि इसका सीधा लाभ गरीबों को मिले। स्वास्थ्य से संबंधित छोटी मोटी समस्याएं होने पर गरीब तबके के लोग पैसो के अभाव में चिकित्सक के पास न जाकर रोग को छिपाए बैठे रहते है। जो बाद में जीवन के लिए घातक बन जाता है। इसी लिए आरोग्य मेला के माध्यम से खून, युरिन, चेस्ट, सूगर, टीबी, बुखार, ब्लडप्रैसर, लीवर आदि की निश्शुल्क जांच की ब्यवस्था की गई है। इस अवसर पर दोनों सीएचसी पर कुल मिलाकर 66 लोगों की जांच की गई। इस मौके पर डाक्टर पंकज भारती, डाक्टर विवेकानंद कुशवाहा, डाक्टर रविन्द्र कुमार चौरसिया, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

*Ad : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : Pizza Paradise - Wazidpur Tiraha Jaunpur - Mo. 9519149797, 9670609796*
Ad


*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments