नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी ने अरुणाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है । सिराज मेंहदी उनके निधन के समाचार सुनते ही लखनऊ के भैसाकुंड ज़ाकर उनके अंतिम संस्कार में शिरकत कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । सिराज मेंहदी ने कहाकि जौनपुर के राजनैतिक और साहित्य विरासत का एक महान शख्स माता प्रसाद ने आज जौनपुर को अलविदा कह दिया। पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद ने महामहिम जैसे शब्द का महारूप को उन्होंने कभी नहीं जिया। उन्होंने हमेशा सादगी और ईमानदारी को अपना साथी बनाया। पद के घमंड से दूर रहे। जीवन मे तमाम पदों पर रहते हुए भी वह बेदाग व्यक्तित्व बने रहे। कभी रिक्शे से कभी पैदल तो कभी किसी की स्कूटर मोटरसाइकिल पर पीछे बैठ कर भी वह अपने गंतव्य तक पहुँच जाते थे।
from NayaSabera.com
0 Comments