नया सबेरा नेटवर्क
चौकियांधाम, जौनपुर। अंग्रेजी नव वर्ष के प्रथम दिन हजारों भक्तों ने पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में पहुंचकर माता रानी के दरबार में मत्था टेका। देखा गया कि धाम में नव वर्ष के प्रथम दिन जिलाधिकारी दिनेश सिंह समेत हजारों भक्तों ने माता रानी के दर्शन पूजन करके आने वाले दिनों के लिए सुख समृद्धि की कामना किया। इसके पहले प्रातःकाल आरती पूजन होने के पश्चात मंदिर का कपाट दर्शनार्थियों के लिए खोला गया। भक्तों कि लंबी कतार सुबह से ही दर्शन के लिए लगी हुई थी। माता रानी के जयकारे, हवन, पूजन से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया। दर्शनार्थी बारी-बारी से माता रानी का श्रंृगार दर्शन किये। वहीं मन्दिर परिषद क्षेत्र में पुलिस के जवान काफी मुश्तैदी से डटे रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments