राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गयी श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गयी श्रद्धांजलि | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
उनके जीवन से जुड़ीं पोस्टरों की लगी प्रदर्शनी
जौनपुर। करंजाकला क्षेत्र के धनेश्वर महिला महाविद्यालय मोकलपुर नेवादा में ग्रामीण विकास एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं सोशल स्टडी प्वाइंट के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर विचार गोष्ठी एवं पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस मौके पर शिक्षक नेता राम मूरत यादव, सोशल स्टडी प्वाइंट के निदेशक राम सागर विश्वकर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव सहित अन्य लोगों ने कहा कि गांधी जी आज हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनके विचार आज भी जिंदा हैं। वे हमारे आदर्श रहे और भविष्य में भी रहेंगे। इस दौान महात्मा गांधी के जीवन से जुड़े पोस्टर प्रदर्शनी लगी जहां छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया कि अपने जीवन में उनके विचारों को अमल में लाएंगे। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की शिक्षिका कुसुम यादव ने किया। इस अवसर पर प्रदीप, सोनू, विपिन, संध्या, सुमन, रेखा, दिनेश, जय प्रकाश, संजीव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

*Ad : श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*Ad : लोकदल के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम दुबे की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

 


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments