अटेवा पेंसन बचाओ मंच के जिला उपाध्यक्ष बनाये गए राजेश उपाध्याय | #NayaSaberaNetwork

अटेवा पेंसन बचाओ मंच के जिला उपाध्यक्ष बनाये गए राजेश उपाध्याय | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज ब्लॉक के सोनहिता में  हुई अध्यापकों की बैठक 
बरईपार जौनपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच सुजानगंज ब्लॉक के सोनहिता में एक बैठक  हुई जिसमे ब्लॉक के सभी अद्यापको ने भाग लिया और माग किया कि सरकार को पुरानी पेंशन को बहाल करना चाहिए ।हम लोगो को सरकार के नई पेंशन नीति स्वीकार नही है ।  बैठक की  अध्यक्षता सत्य प्रकाश मिश्रा ने  कहा कि हम सभी कर्मचारी वर्ग को एकजुट होकर सरकार की नई पेंशन नीति का विरोध करना होगा हम लोगो केंहित मे नई पेंशन नीति सही नही है ।इसमे कई प्रकार की विसंगतियां और समस्या है ।जब हम साठ साल तक सरकार को सेवा देते है तो पेंसन के लिए क्यो किसी और विकल्प पर ध्यान दे हमे हमारी पुरानी पेंसन बहाली चाहिए उसके लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा । उन्होंने ने कहा कि इसमें सभी कर्मचारी को आना चाहिए ।बैठक  का संचालन इंदु प्रकाश यादव ने किया। 
आज की शिक्षको के बैठक में सर्व सम्मति से अध्यापक 
राजेश कुमार उपाध्याय को अटेवा जौनपुर का नया जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर  राजेश कुमार उपाध्याय ने कहा  कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और इसे सरकार को लागू करना ही होगा।  सुजानगंज ब्लाक अध्यक्ष रोहित सिंह ने सभी शिक्षकों और कर्मचारियों साथियों से आह्वान किया कि एकजुट होकर पुरानी पेंशन बहाल करायी जा सकती है। इस बैठक में दलसिंगार यादव, शुभम यादव, अश्वनी पाल, विकास त्रिपाठी राजेश यादव, आदि लोग सत्यप्रकाश मिश्रा अशोक तिवारी अरुण मिश्रा आदि सैकड़ो अध्यापक  उपस्थित रहे।



*Ad : अपना दल व्यापार मण्डल प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : बीआरपी इण्टर कालेज जौनपुर के प्रबंधक हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष प्रबंध समिति दिलीप श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से देशवासियों को गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments