अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हैदराबाद में GVK Group ने किया 1 करोड़ रुपये का दान | #NayaSaberaNetwork

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए हैदराबाद में GVK Group ने किया 1 करोड़ रुपये का दान | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
हैदराबाद : अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के लिए चंदा (Donation) देने के लिए लोग बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं। देशभर में मंदिर निर्माण (Ram Mandir Nirman) को लेकर चलाए जा रहे 'श्रीराम मंदिर निधि समर्पण अभियान' के तहत बड़े-बड़े लोग अपना योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में अब जीवीके ग्रुप (GVK Group) का नाम भी जुड़ गया है।
जीवीके ग्रुप ने RSS के 'तेलंगाना प्रंथ प्रचारक' श्री देवेंद्र जी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपये की राशि दी है। उन्होंने यह राशि आज अपनी ओर से हैदराबाद में दान किया है।
बता दें कि राम मंदिर को लेकर देश में कितनी उत्सुकता है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मंदिर निर्माण के लिए दो दिनों में ही 100 करोड़ का दान मिल चुका था। श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने कहा कि हमें कार्यकर्ताओं के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली थी।
मंदिर निर्माण के लिए जन संपर्क अभियान
गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या में भव्य मंदिर के निर्माण के लिए जन संपर्क और योगदान अभियान चला रहा है, जो 27 फरवरी तक चलेगा। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए दान राशि एकत्रित करने के अभियान की शुरुआत हाल ही में हुई। अभियान के शुरू होते ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंदिर निर्माण के लिए पांच लाख रुपये से ज्यादा दान दिया। वहीं, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के परिवार ने भी मंदिर के निर्माण के लिए पांच लाख रुपये से अधिक की राशि दान दी।
पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर ने दिया बड़ा दान
जानकारी के मुताबिक, पहले दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने राष्ट्रीय राजधानी स्थित वाल्मीकि मंदिर में एक पूजा की। सबसे बड़ा योगदान रायबरेली जिले के बैसवाड़ा के तेजगांव के पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह का रहा। उन्होंने विहिप के उपाध्यक्ष एवं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय को 1,11,11,111 रुपये का चेक दिया। विश्व हिंदू परिषद (VHP) राम मंदिर निर्माण आंदोलन में सबसे आगे रही है।
इसके बाद अब हैदराबाद में GVK Group ने भी एक करोड़ की राशि दान में देकर इस क्रम में ऊपर की ओर अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
यहां से हुई पहली शुरुआत
श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास ने मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्रित करने के लिए विहिप को अधिकृत किया है। विहिप के कार्यकारी अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि विहिप ने मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह हेतु अपना अभियान शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनके परिवार की ओर से 5,00,100 रुपये की राशि प्राप्त करने से हुई।
उपराष्ट्रपति के परिवार ने भी किया दान
जानकारी के मुताबिक, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की पत्नी ऊषा नायडू पहले ही मंदिर के निर्माण के लिए पूरे परिवार की ओर से 5,11,116 रुपये का योगदान दे चुकी हैं। राष्ट्रपति से दान प्राप्त करने के लिए मंदिर न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि, विहिप के आलोक कुमार, ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा और आरएसएस के दिल्ली नेता कुलभूषण आहूजा ने राष्ट्रपति भवन में कोविंद से मुलाकात की।
दान के रूप में 1.21 लाख रुपये प्राप्त किए
विहिप के एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से भी मुलाकात की और मंदिर निर्माण के लिए दान के रूप में 1.21 लाख रुपये प्राप्त किए, जबकि राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी 1.51 लाख रुपये का योगदान दिया।
कई राज्यों के सीएम ने दिया दान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, उत्तर प्रदेश और झारखंड के राज्यपालों ने भी विहिप के प्रतिनिधिमंडलों को अपना योगदान दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में योगदान के रूप में शुक्रवार को दो लाख रुपये की सहयोग राशि दी है।
दिग्विजय सिंह ने भी दी सहयोग राशि
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए चंदा दिया है। दिग्विजय ने सोमवार को एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का चेक इसके लिए दिया है। दिग्विजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से यह चेक श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेजा है।

*Ad : जौनपुर के विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad

*Ad : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : अपना दल व्यापार मण्डल प्रकोष्ठ के मंडल प्रभारी अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments