राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि मे 5:57 लाख का योगदान | #NayaSaberaNetwork

राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि मे 5:57 लाख का योगदान | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
साॅसद के नेतृत्व मे सौंपा धनराशि का चेक
मछलीशहर जौनपुर: अयोध्या मे भव्य राम मंदिर निर्माण हेतु चलाये जा रहे निधि समर्पण अभियान के तहत भाजपा साॅसद बी पी सरोज के नेतृत्व मे सात लोगों ने कुल 5:57 लाख की धनराशि का चेक सौंपा। जिसमें प्रवीण कुमार शुक्ला ने 251000 पवन कुमार मोदनवाल, रमेश चन्द्र बरनवाल, प्रमोद कुमार गुप्ता, शिशिर गुप्ता राकेश सिंह और मल्हनी से पूर्व भाजपा प्रत्याशी सतीश सिंह ने 51000 का सहयोग दिया। साॅसद ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि भव्य मंदिर निर्माण के लिए लोगों मे भारी उत्साह है। भारी संख्या मे लोग समर्पण निधि मे स्वेच्छा से सहयोग दे रहे है। इसी कड़ी में क्षेत्र की शैलपुत्री फिलिंग स्टेशन की अर्चना शुक्ला ने 8100 रुपये, शक्ति फिलिंग स्टेशन विजय गुप्ता ने 5100 जबकि गुप्ता ब्रदर्स मुंगरा बादशाहपुर के ज्ञानेंद्र प्रसाद गुप्ता ने 5100 रुपये प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग राशि का दान दिया।

*Ad : समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad


*Ad : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


*Ad : प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल साहब यादव की तरफ से नव वर्ष 2021, मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments