स्वच्छता पखवाड़ा का हुआ समापन | #NayaSaberaNetwork

बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। 96 यूपी बटालियन एनसीसी जौनपुर के कमान अधिकारी कर्नल सजल जैन के निर्देशानुसार सल्तनत बहादुर इण्टर कालेज एवं सल्तनत बहादुर पीजी कालेज बदलापुर की उप इकाइयों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा (05 दिसम्बर से 15 दिसम्बर) आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता जागरुकता रैली, नुक्कड़ नाटक, श्रमदान, व्यक्तिगत स्वास्थ्य सुरक्षा, स्थानीय सार्वजनिक स्थलों, मूर्तियों, परिसर की साफ-सफाई, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, संगोष्ठी, वाल पेटिंग, निबंध एवं क्विज कम्पटीशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेजर (डॉ.) विमलेश कुमार पाण्डेय, सेकण्ड अफसर इंद्रमणि उपाध्याय, ले. ओमप्रकाश यादव, अण्डर अफसर अंतिमा यादव, सलमान अली, अनुज गिरि, प्रशांत दुबे, आनंद निषाद, विनीत यादव का सहयोग प्रशसंनीय रहा। बटालियन से सूबेदार बिहारी सिंह, हरिश्चंद्र उरांव हरी थापा आदि ने आकर कैडेटों का मार्गदर्शन किया।

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313, 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad

*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya Furnitures | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर | Mo. 9198232453, 9628858786*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments