पौधों का हमारे जीवन में अहम रोल : वीपी सिंह | #NayaSaberaNetwork

पौधों का हमारे जीवन में अहम रोल : वीपी सिंह | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सिकंदर भारती
रामनगर, जौनपुर। स्थानीय विकासखंड के बराईकला के जौनपुर पौधशाला नर्सरी का जिला विकास अधिकारी वीपी सिंह ने अवलोकन किया। प्रबंधक फुजैल अहमद खान ने बारी बारी से सभी पौधों का गुण एवं प्रकार बताते हुए पूरे नर्सरी का अवलोकन कराया। इस पर श्री सिंह ने जौनपुर पौधशाला नर्सरी का प्रशंसा किए। वहीं फ़ुजैल अहमद खान के प्रकृति के प्रति समर्पण की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जौनपुर पौधशाला नर्सरी जैसा पूरे जिले में नहीं है जिसमे इतने प्रकार के पौधे हो। श्री सिंह ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में अहम रोल है।

*Advt : किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत — विनोद यादव मो. 8726292670*
Ad

*Ad : प्रतिस्पर्धा कोचिंग क्लासेज - वी.मार्ट जेसीज चौराहा के बगल जौनपुर, मो. 8382811385, 9651927053 | TET, CTET & SuperTET, TGT, PGT, NET, LT Grade आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आज ही सम्पर्क करें।*
Ad

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments