नया सबेरा नेटवर्क
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के कोतवाली मोहल्ले में एक युवती ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। युवती को जलते देख परिजनों के होश उड़ गए और दौड़कर आग बुझाने के बाद उसे सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सक ने युवती की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताते हैं कि उक्त मोहल्ला निवासी रुक्सार बानो (26) पुत्री इब्राहिम ने अपने घर में किसी बात को लेकर शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। युवती को जलते देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में आग बुझाकर उसे सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुँचने के बाद उसे वहां से भी चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर वह जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है।
from NayaSabera.com
0 Comments