नया सबेरा नेटवर्क
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर 368 विधानसभा मुंगराबादशाहपुर में किसान यात्रा व किसान विरोधी अधिनियम के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की सरकारें किसानों का शोषण करने पर आमादा है। किसानों की आवाज उठाने वाले संगठनों एवं राजनीतिक दलों के लोगों को अकारण ही सत्ता के दम पर दबाने का कुचक्र रचा जा रहा है। देश और प्रदेश का किसान इस कड़ाके की ठंड में सड़कों पर पड़ा है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। सरकार के इस तानाशाही रवैये का जबाब प्रदेश का किसान, नौजवान और जनता आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में देने के लिए तैयार बैठी है। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष राजमूर्ति सरोज, विधानसभा प्रभारी रामलाल पाल, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल यादव, भोलाराम, सर्वज्ञ, तनवीर अहमद, बीडी यादव, धीरज श्रीवास्तव, सिद्धार्थ चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष पंचम पटेल, जिला पंचायत के सदस्य राजेश यादव, प्रवीण सरोज, दिनेश यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments