बिपुल सिंह
सिंगरामऊ, जौनपुर। विश्व एड्स दिवस पर ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एड्स एवं एचआईवी के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस वर्ष की थीम "ग्लोबल सौलीडैरिटी शेयर्ड रेसपांसिबलीटी" वैश्विक एकजुटता, साझा जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए संस्था प्रमुख डा. अंजू सिंह ने बताया कि आज कोरोना (कोविड 19) के चलते वैश्विक महामारी फैली हुई है। इस समय हम सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एड्स, टीबी एवं कोरोना से बचाव के लिए विभिन्न निर्देशों का पालन अवश्य करना चाहिए। सभी को अपने शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के विभिन्न उपायों के साथ साथ उचित खान-पान, रहन-सहन, संयमित जीवन रखना चाहिए। एड्स उस हालत को कहते हैं, जिसमें हमारे शरीर की बीमारियों से लड़ने की ताकत खत्म हो जाती है और मनुष्य को कई तरह की अवसरवादी संक्रमण घेर लेते हैं जो जानलेवा बीमारी बन जाती है। सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर एचआईवी की निःशुल्क जांच की जाती है। यदि कोई संक्रमित है तो उससे दूर भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि उन्हें पूर्ण सहयोग और सहानुभूति दें। उनके जीवन स्तर को सुधारने में मदद करें। इस अवसर पर प्रश्नोत्तर सेशन भी रखा गया। प्रथम स्थान पर रोशनी, द्वितीय सोहन, तृतीय पर छाया रही। संस्था द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी किशोरियों, महिलाओं द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया। कार्यकम में डा. मुन्ना पाण्डेय एवं संस्था के सभी स्टाफ सहित दर्जनों किशोरियां उपस्थित रहीं।
from NayaSabera.com
0 Comments