- कहा — यदि पुलिस प्रशासन ने नहीं हटाई नजरबंदी तो होगा आंदोलन
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। कलेक्ट्रेट के अधिवक्ता कामरेड विजय प्रताप सिंह को सोमवार की रात से ही घर में नजरबंद करने को लेकर राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अधिवक्ताओं ने कड़ा विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया।
सोमवार की रात में कटघरा स्थित अधिवक्ता विजय प्रताप के आवास पर पुलिस पहुंच गई और रात से ही उन्हें नजरबंद किया गया है। वह घर से बाहर नहीं निकल सके। किसानों के भारत बंद आंदोलन की घोषणा के बाद उन्हें नजरबंद किया गया है। संयुक्त अधिवक्ता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष अजीतकांत मिश्र के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने बैठक कर पुलिस प्रशासन की दमनकारी नीति पर आक्रोश जताया। जल्द से जल्द नजरबंदी समाप्त कर उन्हें मुक्त किए जाने की मांग की गई अन्यथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी गई। बैठक में राष्ट्रीय सचिव हिमांशु श्रीवास्तव, प्रदेश संगठन मंत्री मृदुल यादव, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पाल, मंत्री ज्ञानेंद्र दुबे, कपूरचंद चंद्र मिश्र, शालिनी मिश्र, प्रतिमा पांडेय, आराधना गुप्ता, सुरेंद्र प्रजापति, अजय कुमार श्रीवास्तव, उस्मान अली, राकेश विश्वकर्मा, संदीप आदि उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments