नया सबेरा नेटवर्क
पदयात्रा निकाल रहे कांग्रेसजनों को पुलिस ने बंधक बनाया
कार्यक्रम स्थल से 500 मीटर दूर पुलिस ने लिया हिरासत में
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय विधानसभा के दियावा मे काँग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम को प्रशासन ने रोकते हुए कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लेकर कार्यक्रम स्थल के पास ही बंधक बना दिया।हिरासत में लिए जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने अपने जिलाध्यक्ष फैसल हसन के नेतृत्व में सभा की । सभा के दौरान जिलाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते ही प्रशासन की कार्यवाही को अलोकतान्त्रिक बताया है।दियावा गाव में पार्टी के जिला सचिव प्रेमचंद यादव के आवास से अरु आवा बाजार तक 5 किमी पदयात्रा की योजना थी।कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित हो रहे थे कि तहसीलदार अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची मछलीशहर कोतवाली पुलिस, बरसठी और मडि़याहूं तथा अन्य थानों की फोर्स ने उक्त लोगो को हिरासत में ले लिया।पदयात्रा बाधित होने के बाद बंधक बने उक्त ने कार्यक्रम स्थल पर ही सभा की। वक्ताओं ने सरकार पर दमनकारी नीति अख्तियार करने का आरोप लगाया है तथा पुलिस कार्यवाही को अलोकतांत्रिक करार दिया है।कार्यक्रम में फैसल हसन तरबेज जिलाध्यक्ष,प्रेमचंद्र यादव जिला सचिवआर सी पाण्डेय,डॉ. प्रमोद के सिंह जिला महासचिव एवं विधानसभा प्रभारी पंकज सोनकर, प्रदेश महासचिव सुरेश गौड़, जिला सचिव तालुकदार दुबे,नीरज राय जिला महासचिव, नंदलाल गौतम अनुसूचित जिलाध्यक्ष उस्मान अली जिला उपाध्यक्ष मडियाहू विधानसभा प्रभारी,सत्यवीर सिंह युथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष, नरेंद्र पटेल ब्लॉक अध्यक्ष मछलीशहर बबलू गौड़ लव गुप्ता पूर्व जिलामहासचिव उपस्थित रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments