नया सबेरा नेटवर्क
कम उपलब्धियों वाले चिकित्साधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा गत सायं कलेक्ट्रेट सभागार में परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की गई, जिसमें परिवार कल्याण कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों जैसे पुरु ष तथा महिला नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा, छाया तथा आईयूसीडी की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। विकासखंड बरसठी तथा रामपुर को छोड़कर बाकी विकास खण्डों की उपलब्धि लक्ष्य से बहुत कम रही, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले 15 दिन में सभी विकास खंडों के चिकित्साधिकारियों को 10-10 नसबंदी कराने तथा ब्लॉक में अन्य गतिविधियों का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा 10 जनवरी को की जाएगी जिसमें कम उपलब्धियों वाले चिकित्सा प्रभारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
from NayaSabera.com
0 Comments