हर विकास खण्डों के चिकित्साधिकारियों को दस-दस नसबंदी केस देना अनिवार्य | #NayaSaberaNetwork

हर विकास खण्डों के चिकित्साधिकारियों को दस-दस नसबंदी केस देना अनिवार्य | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
कम उपलब्धियों वाले चिकित्साधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी
जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा गत सायं कलेक्ट्रेट सभागार में परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा की गई, जिसमें परिवार कल्याण कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियों जैसे पुरु ष तथा महिला नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा, छाया तथा आईयूसीडी की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। विकासखंड बरसठी तथा रामपुर को छोड़कर बाकी विकास खण्डों की उपलब्धि लक्ष्य से बहुत कम रही, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अगले 15 दिन में सभी विकास खंडों के चिकित्साधिकारियों को 10-10 नसबंदी कराने तथा ब्लॉक में अन्य गतिविधियों का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा 10 जनवरी को की जाएगी जिसमें कम उपलब्धियों वाले चिकित्सा प्रभारियों  के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments