माह नवम्बर के राशन वितरण की तिथि बढ़ी : DSO | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि माह नवम्बर में खाद्यान्न के द्वितीय चक्र (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना) का वितरण की अन्तिम तिथि 7 दिसम्बर तक बढ़ायी गयी थी। कतिपय जनपदों में गोदामों से खाद्यान्न उठान न हो पाने के कारण उचित दर दुकानों में अनुपलब्धता बनी हुयी है। उक्त के दृष्टिगत खाद्यायुक्त द्वारा माह नवम्बर में पी0एम0जी0के0ए0वाई0 के वितरण की तिथि 12 दिसम्बर तक बढ़ा दी गयी है। 12 दिसम्बर तक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जायेगा। उपरोक्त के क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि 12 दिसम्बर तक आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से अवशेष बचे लाभार्थियों को पूर्व में जारी सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देशों का पालन कराते हुए नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाय।

*Ad : भारत का सबसे विश्वसनीय ज्वेलर — तनिष्क शोरूम | संपर्क करें - पॉलिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, जौनपुर 9554210903, 7309896302*
Ad

*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad



from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments