नया सबेरा नेटवर्क
नालासोपारा, मुंबई
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजन नाईक के जन्मदिन के अवसर पर पालघर नालासोपारा में रक्त दान श्रेष्ठ दान के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया और लोगों को भी रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए आगे आने के लिए भी जागरूक किया. इस अवसर पर रक्तदान करने वालों को रक्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष प्रदन्या पाटिल ने रक्तदान के बारे में पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की बात कही रक्तदान करने से हमे तथा हमरे शरीर में नए रक्त का प्रवाह होता है जिससे हमे कई बीमारियों से छुटकारा मिलता है साथ ही साथ उन्होंने भी रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जिला सचिव आर्पणा पाटिल सहित महिला मंडल आदि ने अहम भूमिका निभाई, जबकि पत्रकार पूजा मिश्रा ने भी इस रक्तदान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज की थी।
from NayaSabera.com
0 Comments