17 अनुपस्थित कर्मचारियों का काटा गया वेतन | #NayaSaberaNetwork

17 अनुपस्थित कर्मचारियों का काटा गया वेतन | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
डोभी, जौनपुर। अक्सर अपनी व्यवस्थित कार्यप्रणाली से सुर्खियों में रहने वाली बीरीबारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर 17 कर्मचारियों का एक साथ अनुपस्थित मिलना व कुछ कर्मचारियों का वेतन काटा जाना विशेष रूप से अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरीबारी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पर सोमवार की सुबह अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एस.सी. वर्मा औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 21 कर्मचारी ही मौके पर मौजूद रहे तथा शेष 17 कर्मचारी अनुपस्थित मिले। निरीक्षण में आये डा. एस.सी. वर्मा ने सभी कर्मचारियों कों सुबह 9.45 बजे तक अस्पताल में आने की हिदायत दी। साथ ही कहा कि हमें शिकायत मिली है कि सीएचसी के कुछ कर्मचारी सुबह उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर दिन भर गायब रहते हैं जिसका संज्ञान लेते हुए किसी भी दिन पुनः औचक निरीक्षण किया जाएगा तथा ऐसे अनुपस्थित कर्मचारियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही जाएगी। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अनुपस्थित मिले 17 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन भी रोका। कार्यवाही के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डा. एसके वर्मा उपस्थित रहे।

http://dalimssjaunpur.com/stu_master.aspx



*Ad : हड्डी एवं जोड़ रोग विशषेज्ञ डॉ. अवनीश कुमार सिंह की तरफ से डाला छठ एवं देव दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*विज्ञापन : देव होम्यो क्योर एण्ड केयर | खानापट्टी (सिकरारा) जौनपुर | डॉ. दुष्यंत कुमार सिंह मो. 8052920000, 9455328836*
Ad




from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments