नया सबेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल के नेतृत्व में सोमवार को झंडा दिवस मनाया गया। इस मौके पर आयोजित गोष्ठी में व्याख्यान देते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि पुराणों में भी देवताओं के झंडे होते थे।
उन्होंने कहा कि यह प्रेरणा एवं ऊर्जा का प्रतीक है। इसके फहरने से उत्साह में वृद्धि होती है। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये झण्डा दिवस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उपनिरीक्षक सन्तोष राय, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद, मुख्य आरक्षी शिवपूजन, उत्तम कुमार सहित अन्य तमाम जवान मौजूद रहे।
from NayaSabera.com
0 Comments